सुषुप्त शक्तियां क्या होती है।

सुषुप्त शक्तियां, वे शक्तियां होती है जो किसी मनुष्य के पास है लेकिन वो मनुष्य किसी कारण या दुर्घटना वस या तो उसे भूल गया या फिर वो व्यक्ति उन शक्तियों को पहचान नहीं पा रहा है, जो उस मनुष्य के अंदर छिप या भूल गई है सुषुप्त शक्तियां कहलाती है। इस संसार में जीवित रहने वाले हर एक मनुष्य के पास कोई न कोई ऐसी शक्ति है जिसके दम पर कुछ कर गुजर सकता है। जो मनुष्य अपनी इन शक्तियों को किसी भी मध्यम से जान जाए और अपनी इन शक्तियों का सही एवं सार्थक प्रयोग करे तो वो सिर्फ अपने जीवन में सफल ही नहीं हो सकता वो चाहे तो वो कर सकता जो कभी किसी ने नहीं किया। आजतक हमने बहुत से वैज्ञानिक या दार्शनिको के बारे सुने है बहुत के बारे जानते भी है। कई वैज्ञानिकों और दार्शनिकों ने तो अपने अंदर की सुषुप्त शक्तियों को पहचाना,चाहे उन्होंने किसी भी मध्यम से जाना हो चाहे उन्हें उनके गुरु ने बताया हो या फिर किसी घटना के वजह से जाना हो कैसे भी जाना हो पर उन्होंने अपने अंदर की शक्तियों को जाना,पहचाना और उन शक्तियों के दम पर उन्होंने युग बदल दिए लोगो के सोचने का नजरिया बदल दिया शिक्षा के छेत्र में क्रांति ला दी और समाज में दुशव्यवहार जो, दोष थे जो भेदभाव थी उन सब को इन लोगो ने अपने शक्तियों के दम पर बदल दिया। कभी - कभी हमारे सामने कोई ऐसा काम आता है जिसे देखकर हमारे मन में ये आता है की हम इस कार्य को नहीं कर सकते या फिर मेरे मान का नही है। लेकिन फिर हमारे मन में ये आता है की चलो एक बार प्रयास करते है एक बार कर के देखते है खुदा न खस्ता कही हम उस काम को कर जाए और कभी - कभी उस काम को कर गुजरते जो हमे पहले लगता था की मुझसे ना होगा। मेरे कहने का मतलब ये नही की अब हम हर एक काम को कर के चेक करने लगे की हम कर सकते है हमसे काहे नहीं होगा। कुछ काम ऐसे है जिसे किसी विशेष व्यक्ति के लिए ही बनाया गया है। जैसे - मान लीजिए किसी न्यायालय में आप वकील है किंतु आप उतने पढ़े लिखे है जितना की उस न्यायालय का न्यायधीस ने पढ़ा लिखा है परंतु अब आप कहे की मैं भी उतना ही पढ़ा लिखा हूं जितना की न्यायधीस जी पढ़े लिखे है और मेरे अंदर भी किसी मुकदमे या मामले का फैसला सुनाने की शक्ति है और मैं अपने अंदर फैसला सुनाने वाली शक्ति को पहचान गया हूं अतः आज से मैं फैसला सुनाऊंगा। तो ये तो गलत बात है न। ऐसा तो कभी नहीं हो सकता। अतः आप अपने शक्तियों के पहचाने उन्हें जाने और उनका अपने जीवन में इस्तेमाल करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post