1.सुख, चैन, मेहनत सब गिरवी में कम पड़ गए उनके लिए, मोहब्बत कर्ज लेनी थी जिनसे।
.................. सूर्या ( by some changing)
2.कभी शब्दो में तलाश न करना,
वजूद मेरा,
मैं उतना नहीं लिख पाता जितना,
महसूस करता हूं ।
3.बहुत मुस्किल से करता हूं ,
तेरी यादों का कारोबार, मुनाफा कम है पर गुजारा हो ही जाता है।.......गुलजार
4.बस तुम उम्मीद जगा दो थोड़ा सा,
इंतजार तो हम उम्र भर कर लेंगे। ........... अज्ञात
5.प्यार था जो हो गया,
ख्वाब था जो खो गया,
हाल बेहाल है,
वक्त है जो गुजर जाएगा।............ सूर्या
6.तुम्हें दिल की उस नजर से देखा,
जिस नजर से तुम्हें नजर ना लगे।.............. अज्ञात
($)इतना क्यों सिखाएं जा रही हो ऐ जिन्दगी,
हमे कौन सी सदियां गुजारनी है यहाँ।..............गुलजार
7.बात इतनी सी है की बहुतो के होते हुए भी,
तुमसे ही प्यार हुआ पर ,
बात इतनी आगे बढ़ गई की तुम बिन अब,
कुछ अच्छा नहीं लागत। ................ सूर्या
8.माना की आपको हमारे ऊपर गुस्सा होने का हक है लेकिन,
आप हमपे इतना भी गुस्सा मत करिए,
वैसे भी आप हमारी किस्मत में नहीं। ................. सूर्या
9.इजाजत हो या न हो,
इश्क तो आपसे ही रहेगा। .....…….…........ रोशनी
10.मैं आपको ऐसे याद करता हूं,
जैसे आप मेरे इंतहान में आओगे। ................ सूर्या
11.हमे ज्ञात है की आप कही और के मुसाफिर हो,
खामोखा हमारा शहर आपके रास्ते आगया। ......... गालिब
12.मेरे स्थान पर यदि आप होते तो,
यकीन मानिए आप थक गए होते। .................. सूर्या
कुछ लोगो के बीच बात चित चल रही थी तो एक ने कहा की इश्क में बहुत सुकून है, हमने भी कुछ यूं उनसे कहा और वहां
से निकल गया,
13.इश्क हो और सुकून भी हो?
सुनो जनाब आप होश में तो हो।..................... अज्ञात
14.रात इकाई, नींद दहाई,
ख्वाब सैकड़ा पर दर्द हजार।................. अज्ञात
वो दीवाने थे उनकी बनावट के, हम ही पागल है जो उनकी सादगी पर मर बैठे।.......
सूर्या
Tags:
Reality quite